उदयपुर, जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जिला उदयपुर क्षेत्र में अत्यधिक शीत लहर के प्रकोप जारी रहने एवं निरन्तर तापमान के गिरावट को देखते हुए जिले के सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में 12 एवं 13 जनवरी दो दिवस का अवकाश घोषित किया गया है। जिला कलक्टर ने ये आदेश प्रमुख शासन सचिव (स्कूल एवं संस्कृत शिक्षा) के निर्देशों की अनुपालना में जारी किए है।