उदयपुर – जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विद्यालय के तीनों केम्पस में स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया ं। मुख्य समारोह पंचायत यूनिट परिसर डबोेक में मुख्य अतिथि प्रो. भवानी शंकर गर्ग ने ध्वजा रोहण किया । कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कुल प्रमुख भॅवर लाल गुर्जर, चांसलर सचिव डॉ. लक्ष्मी नारायण नन्दवाना सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे। अधिष्ठाता डॉ. चित्तोडा ने बताया कि इस अवसर पर ओसीडीसी के होम्योपेथिक कॉलेज, फिजियोथेरेपी कॉलेज, श्रीमन् नारायण, लोक मान्य तिलक कॉलेज के छात्र- छात्राओं को देश भक्ति गीतों व नृत्य पर अपनी आकर्षक प्रस्तुतिया दी । अपने उद्बोधन ने कुलाधिपति प्रो. गर्ग ने बताया कि समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार, महंगाई, आतंकवाद, क्षेत्रवाद, अलगाववाद, महिला उत्पीडन, आदि को खत्म कर देश में एकता अथवा अखण्डता की भावना लानी होगी । इस हेतु युवाओं की भूमिका देश निर्माण में महत्वूपर्ण हैं ।
कुलपति ने प्रशासनिक भवन में फहराया तिरंगा
प्रताप नगर स्थित विद्यापीठ के मुख्य प्रशासनिक भवन पर कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने सभी कर्मचारियेां के साथ तिरंगा फहराया ।
श्रमजीवी महाविद्यालय में कुलाधिपति ने फहराया तिरंगा
टॉउन हॉल स्थित माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय परिसर में कुलाधिपति प्रो. भवानी शंकर गर्ग ने तिरंगा कर्मचारियों के साथ फहराया ।