सतरंगी कार्यक्रमों से परिपूर्ण होगा मेला

Date:

उदयपुर । नगर परिषद् उदयपुर द्वारा आयोजित दीपावली मेला 2011 के दस दिवसीय कार्यक्रमों का उद्घाटन 17 अक्टूबर को मेवाड महामण्डलेश्वर रासबिहारी शरण के पावन सानिध्य व पूर्व गृहमंत्री व नगर विधायक गुलाबचंद कटारिया द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन कार्यक्रमों खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भानुकुमार शाष्त्री के मुख्य आतिथ्य व पूर्व राज्य् मंत्री व सांसद रघुवीर मीणा की अध्य्क्षता में होगा। कार्यक्रमों में पूर्व विधानसभा अध्य्क्ष शांतिलाल चपलोत, श्रीमती सज्जन कटारा, भाजपा शहर जिलाध्य्क्ष दिनेश भट्ट व अतिथि होंगे। मेल में सांस्कृतिक संध्या 7 दिवसीय् होगी व दीपावली के दिन भव्य् आतिशबाजी का कार्यक्रमों होगा। परिषद् सभापति रजनी डांगी ने बताया कि झीलों की नगरी व विश्व में पर्यटन के क्षेत्र् में नाम करने वाले उदयपुर में आयोजित यह मेला शहरवासियों स्वस्थ व गुणवत्तापूर्ण मनोरंजन के लिए आयोजित किया जाता है और वर्ष भर शहरवासियों को इस मेले का खास इंतजार रहता है। सभापति ने उदयपुर शहर ही नहीं वरन आसपास से आनेवाले मेलार्थियों से अपील की है कि जनता के लिए आयोजित यह मेला पूर्ण रूप से निःशुल्क रहेगा और इस मेले में उदय्ापुर शहरवासी ही नहीं आसपास के क्षेत्र् के लोग भी शामिल हो मेले का लुफ्त उठा सकेगें। मेला व सांस्कृतिक संध्याओं में प्रवेश पूर्ण रूप से निःशुल्क रखा गया है। इस बार दीपावली के बाद भी 27, 28 व 29 को दुकानें व झूले लगे रहेंगे। मेले में सुरक्षा के लिए पुलिस का विशेष इंतजाम किया गया है। मेले की भव्यता और जनता के लगाव को देखेते हुए इस बार हर बारिक से बारिक बिंदूओं पर ध्यान दिया जा रहा है। परिषद् द्वारा इस बार दीपावली के तीन दिन पहले व तीन दिन बाद सुखाडिया सर्कल व शहर के प्रमुख चौराहों पर आकर्षक विद्युत सज्जा भी कराई जाएगी।कलाकार चयन समिति के सयोंजक व उपसभापति महेंद्रसिंह शेखावत ने बताया कि सांस्कृतिक कायर््ाक्रमों की शृंखला में दिनांक 17 व 18 अक्टूबर को स्थानीय् प्रतिभा नाईट, 19 अक्टूबर को लिटिल चैंप के कलाकार हेमंत बृजवासी, मानसी भारद्वाज, अंतरा मगनी, व छोटे उस्ताद के अलावा दीवाना ग्रुप की शानदार प्रस्तुति होगी। 20 अक्टूबर को हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (वेदांता ग्रुप) द्वारा प्रायोजित लाफ्टर शो के कृष्णा, सुदेश व राजीव निगम उदय्ापुर शहर की जनता को गुदगुदाएंगे। 21 अक्टूबर को आरके मार्बल द्वारा प्रायोजित कवि सम्मेलन होगा जिसमें शैलेष लोढा,

मुनव्वर राणा, संजय् शुक्ल, श्याम पाराशर, प्रकाश नागौरी व मिश्रा जैसे ख्यातनाम कवि कविता पाठ करेंगे। 22 अक्टूबर को मिराज ग्रुप द्वारा प्रायोजित शिवानी कश्यप बालीवुड नाईट, 23 अक्टूबर को जसपींदर नरूला की पंजाबी नाईट आयोजित की जाएगी और दीपावली की संध्या पर 26 अक्टूबर को परिषद् की ओर भव्य् आतिशबाजी एवं सम्मान समारोह होगा। मेला सयोजक धनपाल स्वामी ने बतया कि मेले के लिए हाई पावर कमेटी व कलाकार चयन कमिटी के अलावा 18 समितियों का गठन किया गया है । सांस्कृतिक संधया की शृंखला में पहले दो दिन स्थानीय् कलाकारों

को मौका दिया गया है। पिछले वर्ष से शुरू इन दो दिनों के पीछे परिषद्का उद्देश्य् यह है कि इस मंच से कोई राष्ट्रीय्ा प्रतिभा उभर कर सामने आए और उदय्ापुर शहर का नाम रोशन करे। स्थानीय् प्रतिभा नाईट के इन दोनों दिनों में करीब 60 प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। जनता के मनोरंजन के लिए परिषद प्रांगण में बच्चों व बडों के कई झूले लगाए गए हैं जिनका शहरवासी लुफ्त ले सकेंगे। मेले में सभी समिति के संयोजक अपने अपने समिति सदस्य् के साथ मेले को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। पार्किंग के लिए भी विशेष व्य्ावस्था की गई है।

परिषद् द्वारा जनता के लिए इस बार श्रमजीवी कॉलेज के अलावा स्काउट ऑफिस, नाडाखाडा व होटल देवदर्शन में पार्किंग की व्य्वस्था रखी गई है। मेला सहसंयोजक मोहम्मद अयुब ने बताया कि मेले को लेकर सभी पक्ष विपक्ष पार्षद पूरे मन से जुटे हैं और इसको सफल बनाने में लगे हुए है। उन्हानें बताया कि सभी पार्षदगण संपूर्ण मेला परिसर में होने वाली सभी गतिविधियों पर अपनी नजर रखेंगे। प्रेस समिति संयोजक व मेला प्रवक्ता कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि नगर परिषद् में आयोजित मेले में जनता को परेशानियों का सामना न करना पडे इसके लिए पूर्ण व्यवस्था की गई है। मेले की संपूर्ण जानकारी समय समय पर जनता को मिल सके इसके लिए समिति का गठन किया गया है जो विभिन्न समाचार पत्र् व इलेक्ट्रानिक मीडिया से मिल कर मेले की जानकारी जनता तक पहुंचाती रहेंगी एवं इस कार्य के लिए पृथक से प्रेस कक्ष नगर परिषद कार्यालय में कार्य करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Должностной журнал Pinco casino для забавы нате объективные деньги

Безо регистрации а также безо депо танцевать в игровые...

Игорный дом Пинко должностной сайт, гелиостат, вход на данный момент, слоты с известных разработчиков

Релиз употребления задуман нате https://fireisland.com/pinco-zakachat-pinco-apk-v-vidakh-android/ первый гарлем вытекающего возраста....

Mostbet RU: Онлайн-игорный дом вдобавок букмекерская компания в России

Данный привлекательный вознаграждение дает вероятие возыметь 100% анаплазия 1-ый...