उदयपुर में संडे का दिन फन डे का रहा उदयपुर के आस पास जितने भी पिकनिक स्पोट थे वहा शहर वासियों की चहल पहल रही हर पिकनिक स्पोट एसा लग रहा था मानो के आज उदयपुर वासी सिर्फ पिकनिक के ही मूड में हे , थुर की पाल ओवरफ्लो होने से वहा सबसे ज्यादा भीड़ रही , छोटा मदार पे भी चादर चल रही हे वहा भी शहर वासी परिवार के साथ पिकनिक मानते नज़र आये , थुर की पाल पे युवा कार में फूल आवाज़ में गानों पे थिरकते रहे तो कोई अपने पूरे परिवार के साथ बहते पानी में एन्जॉय करता नज़र आया ,
नान्देश्वर चेनल में भी अच्छा पानी का बहाव रहने से यहाँ भी खासी भीड़ रही , बड़ी की पाल भी पिकनिक मानाने वालो से भरी हुई मिली ,