उदयपुर , रिजवान उस्मान ज़हिर पिछले चालीस वर्षो से कला , संस्कृति , नाटक , कहानियों से जन चेतना जगाने का कार्य कर रहे हे , इन दिनों वे गंभीर बीमारियों से लड़ते हुए आर्थिक संकट से झूझ रहे हे , और इसीलिए उनका लेखन कार्य भी बाधित हे , रिजवान को आर्थिक मदद की दरकार हे ,
रिजवान चालीस वर्षो से कला संस्कृति में नाटक , और कहानियों में अपने लेखन कार्य से जन चेतना जागते आये हे , इन्होने नुक्कड़ नाटक से राजस्थान के हर जिले में घूम घूम कर शिक्षा की अलख जगाई हे, इन्हें कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रुस्कारों से सम्मानित किया जा चूका हे लेकिन इन दिनों , गुर्दे की बीमारी , और खून की कमी , आदि बिमारियों से त्रस्त हे , हर हफ्ते में डॉ. इनका डायलेसिस करते हे , जिसका खर्चा उठाने में ये असमर्थ हे , और इसी आर्थिक संकट के चलते बीमारियाँ और बढती जा रही हे , लेखन कार्य तो खेर नहीं हो पा रहा लेकिन अब तो डायलेसिस नहीं होने की वजह से जान का ख़तरा भी बना रहता हे , रिजवान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी पत्र लिखा हे की उन्हें आर्थिक मदद की जाए , और आप सब से भी प्रार्थना हे के एक ऐसा प्रतिभावान व्यक्ति जिसने अपना जीवन, जनचेतना और शिक्षा की अलख जगाने में लगा दिया आज , उसे मदद की ज़रूरत हे ,. आप आगे आये और बड़ा के हाथ इन्हें थाम ले ,