उदयपुर, दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षक सम्मेलन में उदयपुर के गणेशलाल कुम्हार और श्यामलाल पालीवाल को शिक्षक श्री से सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच ’समरसता’ द्वारा हिन्दी दिवस पर नई दिल्ली कृष्ण मेनन भवन में शिक्षक सम्मेलन में विभिन्न राज्यों के सौ शिक्षकों का शिक्षक रत्न व शिक्षक श्री से सम्मान किया गया जिसमें उदयपुर के गणेशलाल कुम्हार, वरिष्ठ अध्यापक रा.मा.वि. घासा एवं श्यामलाल पालीवाल रा.मा.वि. मेहरों का गुडा को शिक्षक श्री से सम्मानि किया गया। यह सम्मान पूर्व चुनाव आयुक्त जी.के.कृष्णमूर्ति ने शॉल ओढाकर कर किया।