उदयपुर। मल्लातलाई चौराहे पर मंगलवार शाम को शराब के नशे में धुत कांस्टेबल के ऑटो सवार युवक से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने कांस्टेबल के खिलाफ अंबामाता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार राताखेत निवासी मोबिन खान पुत्र मो. अकिब खान ने बताया कि कल दोपहर राजनगर से वह उदयपुर आया था। ऑटो से घर लौट रहा था। इसी ऑटो में कांस्टेबल मुकेश चौधरी बेल्ट नंबर १८८८/ ११८८ (दोनों में से एक) भी सवार था, जिसने शराब पी रखी थी। ऑटो में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बताया गया कि मल्लातलाई चौराहे पर कांस्टेबल मुकेश ने मोबिन की पिटाई कर दी। कांस्टेबल ने मोबिन के कपड़े भी फाड़ दिए। इसके बाद कांस्टेबल वहां से भाग गया। मोबिन ने कांस्टेबल मुकेश के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई।
शराब के नशे में पुलिस कर्मी ने युवक से की बेवजह की मारपीट
Date: