पति व ननद पर हत्या का आरोप
उदयपुर। ओगणा क्षेत्र के पड़ावली खुर्द गांव में एक विवाहिता ने अज्ञात करणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं दूसरी तरफ पीहर पक्ष ने मृतका के पति व ननद पर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार पड़ावली खुर्द, ओगणा निवासी मंजू (25) पत्नी भंवरलाल प्रजापत गुरुवार शाम से किसी को बताए बिना चली गई। परिजनों से उसकी काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। बाद में उसका शव उसके घर के पास ही खाले पड़े एक मकान में फंदे में लटका मिला। इसकी सूचन परिजनों ने पुलिस को दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को मुर्दाघर में रखवाया और पीहर पक्ष को सूचना दी। पीहर पक्ष के लोगों ने मौके पर पहुंचने के बाद मृतका के पति और ननद पर मंजू को प्रताडि़त करने और उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने समझाइश के बाद मृतका का पोस्टमार्टम कराया और शव पीहर पक्ष को सौंप दिया। मंजू की शादी आठ वर्ष पूर्व हुई थी। उसका पति भंवरलाल सूरत में काम करता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान
Date: