उदयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर (प्रतापनगर) से एक लावारिस हालत में मिले बालक को चाइल्ड लाइन को सौंपा गया है। इस संबंध में रिपोर्ट प्रतापनगर थाने मे दर्ज कराई गई है। चाइल्ड लाइन की केंद्र समन्वयक विमला चौहान ने बताया कि बालक का नाम मानसिंह और उम्र 14 वर्ष है। बालक ने खाकी रंग की पेंट, आसमानी व लाल रंग का चौकड़ी वाला शर्ट पहन रखा है। बालक मंदबुद्घि होने के कारण अपने परिवार व घर का पता बता पाने में असमर्थ है। किसी भी सज्जन को इस बालक के बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो वे नि:शुल्क दूरभाष सेवा 1098 या 0294-2453447, 2453442 पर कॉल कर सूचित कर सकते हैं
विमंदित को माता-पिता की तलाश
Date: