उदयपुर। बड़ीसादड़ी के नृसिंहपुरा गांव में मंगलवार सुबह विधवा बहू को निवस्त्र करके मारपीट करने के आरोपी ससुर, देवर और ननद को पुलिस ने देर शाम गिरफ्तार कर लिया। वारदात के बाद तीनों ही ग्रामीणों के एकत्र होने पर भाग गए थे। चित्तौडग़ढ़ एसपी राघवेेंद्र सुहास ने बताया कि पुलिस ने धारा ३०७ और ३५४ में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि नृसिंहपुरा गांव में मंगलवार सुबह संपत्ति विवाद को लेकर ससुर प्रभूलाल ने उसके बेटे सुरेश और ननद पुष्पा देवी के साथ मिलकर विधवा बहू को निर्वस्त्र कर दिया और उसी हालत में गांव के चौराहे पर लाकर खंभे से बांध दिया और तब तक मारपीट करते रहे, जब तक कि वह बेसुध नहीं हो गई। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उनके साथ भी हाथापाई की। बाद में ग्रामीणों की बढ़ती संख्या और विरोध को देखते हुए आरोपी भाग गए। इसके बाद गांव के पुजारी व एक अन्य व्यक्ति ने पीडि़ता का बंधन मुक्त किया और साड़ी में लपेटकर उपचार के लिए कानोड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया।
थाना क्षेत्र को लेकर विवाद: इस घटना की सूचना के बावजूद बड़ीसादड़ी और कानोड़ थाना पुलिस के बीच क्षेत्र को लेकर कई घंटों तक विवाद चलता रहा। बाद में उच्च स्तर पर मामला पहुंचे पर बड़ीसादड़ी पुलिस कानोड़ अस्पताल पहुंची तथा पीडि़ता के बयान दर्ज किए। पीडि़ता ने अपने ससुर प्रभुलाल, देवर सुरेश तथा ननद पुष्पा देवी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने देर शाम तक तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
विधवा बहू को निर्वस्त्र कर पीटने वाले ससुर, देवर और ननद गिरफ्तार
Date: