उदयपुर, अपनी मांगों को लेकर आंदोलित विद्यार्थी मित्रों द्वारा देहलीगेट पर प्रदश्रन करने पर पुलिस ने लाठाचार्ज कर खदेडा।
सूत्रों के अनुसार अपनी मांगों को लेकर सोमवार सायं टाउनहॉल से रैली के रूप में संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान जनजाति एवं तकनीकी शिक्षामंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया एवं संभागीय आयुक्त सुबोध अग्रवाल का घेराव करने के लिए रवाना हुए। बीच रास्ते आंदोलित विद्यार्थी मित्रों ने देहलीगेट चौराहा पर पहुंचते ही सडक पर लेटकर हुडदंग करते हुए प्रदर्शन किया जिससे चोतरफा यातायात जाम हो गया। इसको लेकर मौके पर मौजूद ट्राफिक पुलिस सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने समझाईश की लेकिन आंदोलनकारियों ने उसे अनसुना कर दिया। इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी आंदोलनकारियों को खदेडा। इस दौरान ४-५ आंदोलनकारियों को मामूली चोटें आई।
शांति भंग करने के आरोप में पांच गिरप*तार: खेमसिंह पिता देवीसिंह बोहरा निवासी चरणों की मदार थाना खमनोर, देवेन्द्र पुत्र उदयलाल व्यास निवासी कानो$ड, बाबूलाल पुत्र नाथूलाल कलाल निवासी परसाद, पहा$ड सिंह पुत्र अर्जुन सिंह निवासी मानपुरा थाना सायरा, प्रकाश पुत्र जगदीश तम्बोली थाना भदेसर चित्तौ$ड को गिरप*तार किया है।