उदयपुर, 2 जनवरी/ उदयपुर के प्रमुख महाविद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकरण हेतु महाविद्यालयों के प्रांगण में शिविर लगाए जाएंगे। संबंधित विधानसभा के ई.आर.ओ.के कार्मिक पंजीयन हेतु आवेदन प्रपत्र विद्यार्थियों को उपलब्ध कराकर उनकी पूर्ति करा कर प्राप्त करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) द्वारा जारी आदेश के अनुसार
5 व 6 जनवरी को विद्या भवन रुरल महाविद्यालय,
7 व 8 जनवरी को भूपाल नोबल्स संस्थान में,
9 व 10 जनवरी को राजकीय मीरां कन्या महाविद्यालय में,
11 व 12 जनवरी को श्रमजीवी महाविद्यालय में तथा
13 व 14 जनवरी को राजकीय कृषि महाविद्यालय में केम्प लगाए जायेंगे। इन केम्पों में ई.आर.ओ.उदयपुर शहर का स्टाफ मौजूद रहेगा।
इसी प्रकार आदेश के अनुसार
5 व 6 जनवरी को गीतांजलि मेडिकल संस्थान,
7 व 8 जनवरी को पेसिफिक महाविद्यालय,
9 व 10 जनवरी को गुरु नानक कन्या महाविद्यालय,
11 व 12 जनवरी को कला, विधि एवं सी.टी.एस.ई. तथा 13 व 14 जनवरी को वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय में केम्प आयोजित किए जायेंगे। इन केम्पों में ई.आर.ओ.उदयपुर ग्रामीण का स्टॉफ मौजूद रहेगा।