उदयपुर, होटल ट्राइडेण्ट में ठहरी फ़्रांसिसी महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रो के अनुसार रविवार सवेरे होटल ट्राइडेण्ट की लॉबी में नाश्ता करते समय निचे गिरने पर फ़्रांसिसी महिला अल बोइस इटिगा यूरिको (६१) को होटल कर्मी नजदीकी अरावली चिकित्सालय उपचार के लिए ले गये। जहां से उसे रेफर करने पर एमबी चिकित्सालय लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर पुलिस ने मृतका का शव मोचेरी में रखवा होटल फ्रंट ऑफीसर मैनेजर मेथोडिस्ट कालोनी बेग पेंट हैदराबाद निवासी रोहन टूरिचेरिया पुत्र टूचीचोरिया की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर परिजनों को सूचना दी। जिनके आने पर उसका पोस्टमार्टम होगा। पूछताछ में पता चला कि फ़्रांसिसी महिला सेटग्रुप के साथ २ नवम्बर को होटल आई थी रविवार को सवेरे बुंदी जाने से पहले लॉबी में नाश्ता करने आई थी। इस दौरान अचानक निचे गिरने पर होटल कर्मी उसे चिकित्सालय उपचार के लिए ले गए।