राजसमंद। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रीतम बी. यशवंत ने कहा है कि भारतीय लोकतांत्रिक देश में मतदाताओं के माध्यम से सरकार का चुनाव होता है। इसमें हर मतदाता को जागरूक करना आवश्यक है, जिससे की सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें। इसे लेकर जिले में व्यापक जन जागरण के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है और इसे लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि युवा सहित ऐसे मतदाता जो मतदान के प्रति शिथिल है। उन्हे प्रेरित करने को लेकर संकल्प पत्र भरवाने, नुक्कड नाटक, हस्ताक्षर अभियान, कला जत्था, रैलियों, संचार माध्यमो आदि से ऐसे पुरजोर संचालित करने के लिए कार्यक्रम का निर्धारण किया जा रहा है। इस संबंध में सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने सीईओ रामनिवास जाट, उपखंड अधिकारी राजसमंद बृजमोहन बैरवा, सर्व शिक्षा अभियान के युगलबिहारी दाधीच, सीएमएचओ डॉ. तरूण चौधरी, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक अजीता शर्मा सहित अधिकारियों से विचार विमर्श किया।
लोकतांत्रिक देश में मतदाताओं का जागरूक होना आवश्यक: कलेक्टर
Date: