उदयपुर। कई दिनों के इंतजार के बाद शुक्रवार को लेकसिटी में मौसम ने पलटा खाया और दोपहर बाद कई जगह फुहार के रूप में बादल बरसे। आसमान में सुबह से ही बादलों ने डेरा जमाना शुरू कर दिया। इसी बीच दोपहर बाद शहर में मौसम ने पलटा खाया और कई जगह फुहार गिरी।
आमजन की उम्मीद अनुरूप तो बारिश नहीं हुई,मगर फुहार से मौसम में ठंडक घुलने से गर्मी व उमस से परेशान शहरवासियों ने राहत की सांस ली। शहर के साथ ही आसपास के गांवों में भी कहीं फुहार तो कहीं रिमझिम के रूप में बारिश हुई।
वाहनों की रफ्तार हुई धीमी :
शुक्रवार को फुहार से लोगों को गर्मी व उमस से तो राहत मिली मगर सड़कों पर फिसलन होने से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। दुपहिया वाहन चालकों ने फिसलन के डर से धीमी रफ्तार से शहर की सड़कों पर वाहन चलाने की सावधानी बरती।
झीलों में आवक की उम्मीद बंधी :
मौसम के पलटा खाने से अब झीलों में पानी की एक बार फिर आवक शुरू होने की नई उम्मीद भी बंधी है। कैचमेंट में बारिश होते ही झीलों में आवक का सिलसिला फिर शुरू हो जाएगा।