उदयपुर, । शहर के पंचवटी स्थित आर.के. मॉल में अत्याधुनिक कम्प्यूटर सॉप*टवेयर तथा वेब डिजायनिंग के नये कार्यालय ’लाज वेब’ का उद्घाटन शुक्रवार को यूसीसीआई की उपाध्यक्ष श्रीमती अंशु कोठारी तथा बीई एवं बीटीटीएस पिलानी के ट्रस्टी व निदेशक आर.एस. व्यास द्वारा किया गया।
कोठारी ग्रु्रप के प्रबंध निदेशक कोमल कोठारी व राजू कोठारी के नेतृत्व में मंसूर अली ने अपनी इस कंपनी का शुभारंभ किया। इस कंपनी में अत्याधुनिक तकनीकी से सुसज्जित कस्टमाइज सॉप*टवेयर एप्लीकेशन, ई-कॉमर्स सोल्युशन, ई-मार्केटिंग, कंपनी ब्रांडिंग, ग्रापि*क डिजाइनिंग, डवलपमेंट तथा प्रिंट मीडिया से संबंधित सभी कार्य किए जाएंगे।