लव के ट्रायंगल में हुई फायरिंग

Date:

उदयपुर , प्यार में हुई दुश्मनी से शहर के सेलिब्रेशन मोल के बाहर गोली चलने से हडकंप मच गया , हमलावरों का निशाना चूका और युवक बच गया , गोली कार से जा टकराई ,

रूपांतरण फोटो

पुलिस के अनुसार दुर्गा नर्सरी रोड स्थित पेरागोन मोबाईल शॉप के मालिक दीपक सिंघवी ,  एम्.बी. कोलेज के पास रहने वाली एक युवती से प्यार करता हे  , उधर इसी युवती को कोमर्स कोलेज थर्ड यर का छात्र हर्षवर्धन सिंग भी प्यार करता हे , और उसको फोन कर कर के परेशां करता रहता था , शनिवार को भी उसने जब युवती को फोन किया तो युवती ने उसे दिन में सेलेब्रेशन मोल में आने के लिए बोला और सुचना अपने प्रेमी दीपक को दे दी  करीब दिन में  चार बजे युवती अपने प्रेमी , दीपक सिंघवी के साथ  वहा पहुची , हर्ष वर्धन भी अपने दो साथियों के साथ वहा मोजूद था , और इसी प्रेम प्रसंग को ले कर हर्षवर्धन और दीपक में कहा सुनी होगई इस बिच हर्षवर्धन ने रिवोल्वर निकाल कर उसके हत्थे से दीपक के सर पर और अन्य जगह वार किया दीपक घायल होकर निचे गिर गया , इसी बिच हर्षवर्धन ने फायर करदिया , निशाना चूका और गोली दीपक की कार को जा लगी , लोगो के वहा पहुचते ही हर्ष वर्धन वहा से भाग निकला , घटना की सुचना मिलते ही सुखेर थाना अधिकारी रामसुमेर मोके पर पहुचे और नका बंदी करवाई लेकिन आरोपी , पकड़ में नहीं आये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related