लक्ष्य के आगे जीत की मंजिल : श्वेता

Date:

नन्द गंगा मानव सेवा समिति की ओर से शनिवार को समस्त ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान छात्रों को सम्मान समारोह आयोजित हुआ इस समाहरोह में संभाग भर के 106 नगद राशी और प्रशशत्री पत्र से सम्मानित किया गया यह सम्मान गत वर्ष दसवी और बहारवी में 75प्रतिशत से ज्यादा अंक लेन वाले छात्रों को दिया गया , इस अवसर पर बिग बोस फेम एवम फिल्म अभिनेत्री श्वेता तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी उन्होंने कहा की हर ज़िन्दगी का एक लक्ष्य होना चाहिए और जिनके सामने लक्ष्य होता हे उनकी मंजिल आसन होती हे , और अगर विधार्थी जीवन मेहनत करने वाले विधार्थियों को सम्मान से उन्हें प्रोत्साहन मिलता हे इससे वो दुगुनी मेहनत से अपने लक्ष्य को पाने में जुट जाते हे , रियलटी शो में आने वाले बछो के बारे में पूछने पे उन्होंने कहा के अगर किसी बच्चे में कोई एक्स्ट्रा प्रतिभा हे उसको दिखने में कोई बुराई नहीं हे और ये अच्छी के आज कल इन रियलटी शो के जरिये देश के कई प्रतिभावान बच्चे गुमनामी से उठ के देश के लोगो के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदशन कर रहे हे

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related