रोडवेज बस पलटने से १६ यात्री घायल

Date:

चित्तौडगढ, चितौडगढ-कोटा फोरलेन मार्ग पर उदयपुर से बेंगू के मध्य चलने वाली चितौडगढ आगार की रोडवेज बस नगरी के समीप अनियंत्रित होकर पलट कर १० फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिससे बस में सवार १६ यात्री घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, उदयपुर से बेंगू के मध्य चलने वाली राजस्थान रोडवेज की चितौडगढ आगार की बस सोमवार दोपहर को उदयपुर से चितौडगढ आकर बेंगू जा रही थी। इस दौरान नगरी के समीप अनियंत्रित होकर १० फीट गहरी खाई में जा गिरी। जिससे बस यात्रियों में हा-हाकार मच गया। महिलाओं के रोने व चिल्लाने की आवाज दूर-दूर तक पहुंच गई। आस-पास के खेतो में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और घायलो को सामान्य चिकित्सालय चितौडगढ पहुंचाया गया। घायलो में कान्तादेवी नामधरानी, विमलाबाई नामधरानी, सीताबाई वैष्णव, रामकन्या, शोभा गगरानी, शांता गगरानी, कान्ता पत्नि बालु सभी निवासी बस्सी व कन्हैयालाल, धापुबाई निवासी बेंगू, जयराम पुत्र भुवाना व जयराम पुत्र सम्पत निवासी हापाखेडी कपासन व निर्मला पत्नि अर्जुन निवासी मडवदा बेंगू व अनिल, उदयलाल, गजराज कंवर आदि घायल हो गए। घायलो में उदयलाल, सोहनीबाई व जयराम की हालत गम्भीर है।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक विक्रमसिंह, गंगरार वृताधिकारी सतीशकुमार मीणा व आगार प्रबंधक सोहराब खां मौके पर पहुंचे। वही भाजयुमो नगर अध्यक्ष अशोक पण्डित रघु शर्मा, भोलाराम प्रजापत, कमलेश पुरोहित, अशोक रायका व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रवि गाडरी मौके पर पहुंचे और घायलो की कुशक्षेम पुछी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हिन्दुस्तान जिंक के स्वास्थ्य अभियान के तहत विश्व स्तनपान सप्ताह आयोजित

हिंदुस्तान जिंक, द्वारा स्वास्थ्य अभियान के तहत् विश्व स्तनपान...

हिंदुस्तान जिंक द्वारा खनन कार्यों में आंतरिक प्रतिभा के कौशल एवं अवसर वृद्धि हेतु जावर में ‘हिंदुस्तान जिंक माइनिंग अकादमी’ का शुभारंभ

इस अनूठी पहल से भूमिगत खदानों में जंबो हेल्पर्स प्रमाणित ऑपरेटर बन सकेंगे - पांच महीने तक चलनेवाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 16 सप्ताह का क्लासरूम इंस्ट्रक्शन शामिल होगा उदयपुर, 30 जुलाई, 2022: देश की एकमात्र और विश्व...

हिन्दुस्तान जिंक की आरडी माइन को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सिल्वर अवार्ड

हिन्दुस्तान जिंक के दरीबा स्मेल्टिंग काॅम्प्लेक्स के राजपुरा दरीबा...