गीतांजली स्कूल एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग की फ्रेशर पार्टी
उदयपुर, ६ सितम्बर। गीतांजली यूनिवर्सिटी के गीतांजली स्कूल एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों की फ्रेशर पार्टी ‘ रूबरू ‘ बुधवार को कॉलेज के जीएसएन हॉल में आयोजित की गई। प्रे*शर पार्टी में बीएससी प्रथम वर्ष के नवआगंतुक विद्यार्थियों ने अनूठे अंदाज में अपना परिचय दिया। वहीं विद्यार्थियों ने डांस, गीत का भरपूर आनंद लिया। मिस फ्रेशर अंजली व मिस फ्रेशर आकाश सोनी घोषित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गीतांजली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. आर.के. नाहर व डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने दीप प्रज्जलित कर किया। इस अवसर पर नर्सिंग विद्यार्थियों का पत्रक ‘ गुंजन ‘ का विमोचन भी किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. नाहर ने उद्बोधन में विद्यार्थियों को नर्सिंग जैसे सेवा क्षेत्र के महत्वपूर्ण दायित्वों को ईमानदारी से निभाने व स्वानुशासन रखने की अपील करते हुए नवागंतुक विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। गीतांजली स्कूल एवं कॉलेज ऑफ नर्सिंग की डीन डॉ. जयालक्ष्मी ने नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए संस्थान के विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। वहीं नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसीपल योगेश्वर पुरी गोस्वामी ने संस्थान द्वारा चलाए गए पानी से होने वाली बीमारियां एवं रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम की जानकारी दी।