कुशलगढ, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों ने भू नियमन कराने के एवज में २० हजार रूपये रिश्वत लेते कुशलगढ नगरपालिका के उपाध्यक्ष एवं अधिशाषी अधिकारी को गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के सी.आई. विरेन्द्र सिंह ने बताया कि १७ सितम्बर को कुशलगढ निवासी युसुफ अली पुत्र फखरूद्दीन बोहरा ने स्ट्रीप ऑफ लेण्ड नियम करवाने के एवज में रिश्वत मांगने पर कुशलगढ नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रवीण कावड़िया एवं अधिशाषी अधिकारी के खिलाफ ब्यूरों में रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। जिसका सत्यापन करवाया गया। गुरूवार सांय युसुफ बोहरा नगरपालिका पहुंचा। वहां मौजूद उपाध्यक्ष प्रवीण कावड़िया बाइक पर उसे अपने घर ले गये। जहां उन्हें रिश्वत राशि २० हजार रूपये दी। इसका ईशारा मिलते ही मौजूद ब्यूरों टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पूछताछ में उक्त रिश्वत राशि में नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी पुरूषोत्तम सुखवाल की हिस्सेदारी का पता चलने पर ब्यूरों टीम ने उन्हें भी गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया। युसुफ ने अपने मकान के पास स्थित भू-पट्टी लेने के लिए नगरपालिका में आवेदन किया था। इस संबंध में ४ माह पहले प्रस्ताव पास हो चुका था। नियमन नहीं हो रहा था। इस पर युसुफ ने अधिशाषी अधिकारी पुरूषोत्तम सुखवाल से सम्पर्क करने पर उनके कहे अनुसार उपाध्यक्ष प्रवीण कावड़िया ने सम्पर्क किया। इस पर कावड़िया ने २५ हजार रूपये की मांग की। जहां दोनों पक्षों के बीच २० हजार रूपये में सौदा तय हुआ।