उदयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की बुधवार को सलूंबर में प्रस्तावित आमसभा ने पूरे मेवाड़ में चुनावी माहौल पैदा कर दिया है। आमसभा के लिए पूरे क्षेत्र के गांव-कस्बों को बैनर-पोस्टर से पाट दिया गया है। पार्टी के छोटे से छोटे कार्यकत्र्ता से लेकर राज्य के सभी बड़े नेता, मंत्री इस सभा में मौजूद रहेंगे। इधर, प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है। कांग्रेसियों का मानना है कि दो वर्ष पूर्व बेणेश्वर में हुई सोनिया गांधी की आम सभा को सलूंबर में राहुल गांधी की आम सभा पीछे छोड़ेंगी। इसके लिए सलूंबर में बांसवाडा रोड पर चार लाख वर्ग फीट का विशाल पंडाल तैयार किया गया है, जिसमें दो लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
मुख्यमंत्री पहुंचे, सलंबर जाएंगे
राहुल गांधी की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर राज्य के सभी छोटे-बड़े नेता और मंत्री उदयपुर पहुंच रहे हंै। कुछ तो आज पहुंच गए है और कुछ शाम को और कल पहुंचेंगे। अंतिम चरण की तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान आज-कल रात को सड़क मार्ग द्वारा उदयपुर पहुंच चुके हैं।
आज पहुंचने वालों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोपहर 1.30 बजे महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां से वे सीधे सलूंबर के लिए रवाना हो गए। ढाई बजे वे उदयपुर-सलूंबर सड़क का शिलान्यास करेंगे। वे शाम चार बजे सलूंबर से प्रस्थान कर सराड़ा क्षेत्र के परसाद गांव पहुंचेंगे। वे 4.30 बजे वहां देवेंद्र एनिकट एवं डायवर्जन चैनल का शिलान्यास करेंगे। वे वहां से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 5.30 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। केंद्रीय आवासन एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास मेवाड़ एक्सप्रेस से उदयपुर पहुंच गई है्र, जो आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा आज शाम पांच बजे तक सड़क मार्ग से उदयपुर पहुंचेंगे।
इसी प्रकार कल आने वालों में केंद्रीय संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच सलूंबर पहुंचेंगी। वे शाम पांच बजे सलूंबर से जोधपुर प्रस्थान कर जाएगी। चतुर्थ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. बीडी कल्ला कल सुबह 6.45 बजे खुजराहो-उदयपुर रेल से उदयपुर पहुंचेंगे। वे कार द्वारा नौ बजे सलंबर जाएंगे। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री नमोनारायण मीणा कल सुबह 6.45 बजे कार द्वारा उदयपुर पहुंचेगे। यहां से वे सुबह आठ बजे सलूंबर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे वहॉ राहुल गांधी की सभा में भाग लेंगे।