उदयपुर, शहर की विश्व प्रसिद्घ फतहसागर झील में चल रही राष्ट्रीय स्तर की कायाकिंग और केनोइंग प्रतियोगिता का रविवार को मेडल सेमेरनी के साथ समापन हुआ। जिसमें मध्यप्रदेश ने सबसे अधिक मेडल झटक कर पहला स्थान प्राप्त किया जबकि मेजबान राजस्थान को एक कांस्य मैडल में ही संतुष्ट करना पडा।
पिछले चार दिनों से चल रही कायाकिंग और केनोइंग प्रतियोगिता फतहसागर में आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थी। बाजुओं की ताकत में तुफानी रफतार रविवार शाम को थमी। इस प्रतियोगिता ने वाटर स्पोर्टस और नौकायन के खेलों के आयोजन के लिये लेकसिटी उदयपुर को एक बडे दावेदार के रूप में स्थापित किया है।
कायकिंग और केनोइंग में पुरूष चैम्पियनशीप में आर्मी स्पोर्टस कंट्रोल बोर्ड ने 15 मेडल लेकर पहला स्थान पाया जिसमें 6 गोल्ड, 7 सिल्वर व 2 कांस्य मेडल है। आटेलरी ने १13 पदक हांसिल किये जिसमें 6 गोल्ड, 5 सिल्वर व 2 कांस्य, इंडिया नेवी ने 2 पदक 1 गोल्ड व 1 कांस्य, मध्यप्रदेश ने 8 पदक 3 गोल्ड, 2 सिल्वर व 3 कांस्य। उत्तराखण्ड ने 6 पदक 1 गोल्ड, 2 सिल्वर व 3 कांस्य, मैंगलोर की टीम ने 6 पदक 1 सिल्वर व 5 कांस्य तथा सीमा सुरक्षा बल को एक कांस्य मैडल में ही संतुष्ट करना पडा।
महिला चैम्पियनशीप में मध्यप्रदेश ने 13 पदक जीतते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। जिसमें 11 गोल्ड, 1 सिल्वर व 1 कांस्य है। केटला ने भी 13 पदक जीते लेकिन उसमें 2 गोल्ड व 11 सिल्वर है। छत्तीसगढ ने 7 कांस्य पदक तथा सीआरपीएफ को एक कांस्य मिला।
जूनियर चैम्पियनशीप में मध्यप्रदेश ने 14 मेडल लेते हुए पहले स्थान पर जगह बनाई। जिसमें 7 गोल्ड, 6 सिल्वर व 1 कांस्य मैडल है। उत्तराखण्ड ने 11 कजिसमें 7 गोल्डद्व 4 सिल्वर। केरला ने 2 गोल्ड, 2 सिल्वर व 7 कांस्य के साथ 11 मेडल जीते। छत्तीसगढ को 6 मेडल, 1 सिल्वर, 5 कांस्य, यूपी को एक सिल्वर, मेजबान राजस्थान को 1 कांस्य व आंधप्रदेश को 2 कांस्य मेडल प्राप्त हुए।
सब जूनियर चैम्पियनशिप में 18 मेडल लेते हुए मध्यप्रदेश आगे रही। जिसमें 10 गोल्ड, 4 सिल्वर, 4 कांस्य मेडल जीते। उत्तराखण्ड ने 11 मेडल, 6 गोल्ड, 5 सिल्वर। 3$डीसा ने 6 मेडल, 2 सिल्वर, 4 कांस्य, केटला ने 10 मेडल 4 सिल्वर, 6 कांस्य। छत्तीसगढ 6 मेडल 2 गोल्ड, 2 सिल्वर व 2 कांस्य मेडल, महाराष्ट्र ने २ कांस्य, यूपी ने 1 सिल्वर, 1 कांस्य, आर्मी स्पोर्टस बोर्ड ने 1 सिल्वर व आर्टलो ने 1 गोल्ड मेडल जीता।
कायाकिंग व केनोइंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रंगनाथन ने अगला अंतर्राष्ट्रीय केम्प उदयपुर राजस्थान को देने की घोषणा की है। समापन समारोह में मुख्य अतिथि शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया, सभापति रजनी डांगी व लक्ष्यराज सिंह मेवा$ड थे।