उदयपुर , श्री एक लिंगजी ट्रस्ट के तत्वाधान में नवरात्रि को लेकर चल रहे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हो गए ,
आठ रोज़ पहले यहाँ लायी गयी मेवाड़ राज घराने की कुल देवी बाण माता जी के विग्रह की अष्टमी की विशेष पूजा के साथ ही पैलेस में चल रहे नवरात्रि के अनुष्ठान संम्पन होगये ,
आखरी दिन सभी देवी देवताओं को आकर्षक ढंग से श्रंगारित किया गया , सुख सम्रद्धि के लिए हवन , अनुष्ठान आदि किये गए ,इस अवसर पर श्रीमती विजया राजकुमारी मेवाड़ ने पूजा कर समस्त मेवाड़ की खुश हाली की कामना की , सिटी पैलेस में शम्भू निवास में स्थित खडग जी की भी विशेष पूजा की गई , पूजा अरविन्द सिंह मेवाड़ की और से राज पुरोहित जी ने करवाई , इसके बाद पैलेस के बेन्ड की मधुर धुनों के साथ कुलदेवी बाण माता जी के विग्रह को राज परिवार का लवाजमा माय खुली गाड़ी में पांच सजे धजे घोड़ों सहित भटियानी चोहट्टा स्थित घनश्याम जी भट्ट के यहाँ पहुची , रास्ते में जगह जगह श्रधालुओं ने माता के दर्शन किये ,