उदयपुर , सूचना क्रांति के जनक पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज सलूम्बर ब्लेक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में उनकी तस्वीर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव अरूण यादव, सासंद रघुवीर मीणा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नीरज डांगी, कांग्रेस प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा, परमानन्द मेहता, कैलाश लक्षकार आदि ने पुष्पांजलि अर्पित की।
शहर कांग्रेस ने राजीव गांधी की २२ वीं पुन्य तिथी को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया जिसके तहत दुर्गा नर्सरी रोड स्थित कांग्रस कार्यालय पर सुबह १० बजे श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया जिसमे राजीव गाँधी को पुष्पांजलि अर्पित की गयी और आतंकवाद विरोध दिवस विषय पर विचार घोष्ठी का आयोजन किया गया । घोष्ठी में मुख्य अतिथि दरियाव सिंह चुण्डावत ने अपने व्यक्तव्य में भारत पर आतंकवाद के साए पर चिन्ता जाहिर की साथ विशिष्ठ अतिथि दिलीप सुखाडिया, गणेश डागलिया अध्यक्ष त्रिलोक पुरबिया , शंकर भाटिया , कैलाश पानेरी सोमेश्वर मीणा शिवराज सिंह धाबी , केजी मूंदड़ा , बाबूलाल गावरी , राधा किशन मेहरा , मीणा पुरोहित , इंद्र कुमार कमला मीणा ने भी घोष्ठी में अपने विचार रखे