उदयपुर, अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा संघर्ष समिति व भाजयुमो ने रविवार को आयोजित हुई टेट की परीक्षा में राजस्थानी भाषा को वैकल्पिक रूप में नहीं जोडने पर रोष व्यक्त किया है तथा संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने काला दिवस मनाया।
संघर्ष समिति के प्रदेश मंत्री डॉ. राजेन्द्र बारहठ ने बताया कि टेट में पंजाबी, गुजराती, सिंधि, उर्दू, अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत की वैकल्पिक विषय के रूप में नियम कर रखा है जबकि राजस्थानी को नहीं जोड कर युवाओं के साथ अन्याय किया है। भाजयुमो के अध्यक्ष जिनेन्द्र शाष्त्री ने भी रोष जताते हुए कहा कि इससे राजस्थान के युवा नौकरी में पिछड जायेंगे। संघर्ष समिति ने काला दिवस मनाते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।