उदयपुर, । रमजान के पहले जुमे की नमाज शहर की सभी मस्जिदों में अता की गयी सभी मस्जिदों में नमाज के बाद बारिश के लिए विशेष दुआ की गयी। रमजान के दिनों में सबसे अहम और खास दिन जुमा और रमजान के पहले जुमे में सभी मस्जिदों में खासी भीड रही अधिकतर मस्जिदों में कमेटियों द्वारा नमाजियों के बेठने की विशेष व्यवस्थाएं की गयी थी। पलटन की मस्जिद में ऊपर छत तक लोग बैठे हुए थे हर मस्जिद में नमाज के पहले मोलाना द्वारा तकरीरे की गयी जिसमें रमजान में रोजे, पि*तरा, जकात की प*जिलते बतायी तथा जुमे की नमाज अदा करने के बाद दुआ मे अमन चैन के साथ शहर में अच्छी बारिश के लिए खास दुआ की गयी।
जुमे की नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन का भी अच्छा इंतजाम रहा। शहर के बीच स्थित मस्जिदे, मकबरा मस्जिद पलटन, जुम्मा मस्जिद, धोलीबावडी आदि मस्जिदों के बाहर पुलिस के जवान तैनात रहे जो ट्रापि*क व्यवस्था भी संभाले रहे।