उदयपुर, शहर के समीप नीमजखेडा चौराहा पर रंजिशवश बदमाशों ने युवक को बाइक को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार देवाली निवासी यशवंत पुत्र गणेशलाल प्रजापत बुधवार सांय नीमजखे$डा चौराहा पर बाइक लेकर ख$डा था। इस दौरान रंजिश रखने वाले विजय सिंह, विजय साहू व साथियों को आता देख वह बाइक छो$ड भागने पर बदमाशों ने बाइक को आग के हवाले कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस एवं दमकल वाहन ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। आग से आपाचाी बाइक पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।