उदयपुर , २७ वें इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में पश्चिमी भारत के पांच राज्यों से आए हजारों प्रतिभागियों ने सुखाडिया यूनिवर्सिटी परिसर पहुच कर एक अलग ही रंग जमा दिया , सुबह नो बजे बाद सभी प्रतिभागियों का तिलक लगाकर स्वागत किया , हर चेहरा उमंग से खिला हुआ था | सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का पुलिस बेंड से स्वागत किया गया , फूलों का द्वार सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का खुश दिली से स्वागत करने खड़ा था |
उद्घाटन समारोह के बाद पारंपरिक वेशभूषा में आए गुजरात विवि के युवा इतने प्रफुल्लित हो गए कि खुद को रोक नहीं पाए और ऑडिटोरियम के बाहर ही गरबा रास शुरू हो गया। जिसे देखने वालों का भी तांता लग गया। देखते ही देखते छत्तीसगढ़ विवि के युवा भी मस्ती में आ गए और उनका भी लोक नृत्य शुरू हो गया। फिर क्या था, राजस्थान की टीम भी पीछे कहां रहती। घूमर से हुई सतरंगी शुरुआत ने तो जैसे समां ही बांध दिया। लगभग आधे घंटे तक चली इन प्रस्तुतियों के बाद सभी राज्यों से आए युवाओं ने आपस में अपनी संस्कृतियों के बारे में चर्चा भी की।
उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अजय माकन मुख्य अतिथि थे और विशिष्ठ अतिथि केन्द्रीय राज मार्ग परिवहन मंत्री सी.पी. जोशी थे जिन्होंने प्रतिभागियों से कहा की प्राकृतिक सोंदर्य से भरपूर और विश्व प्रसिद्द उदयपुर के एतिहासिक महत्त्व को जाने और प्राक्रतिक सोंदर्य का भरपूर आनंद लें उन्होंने कहा की प्रतिभागी होने वाली प्रतियोगिताएं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रसर्शन दे कर इस प्रतियोगिता को यादगार साबित करें |
सुखाडिया विश्व विद्यालय की 27 वीं स्वर्ण जयंती बर्ष के उपलक्ष में आयोजित इस यूथ फेस्टिवल में पश्चिमी क्षेत्र के 37 विश्व विद्यालय के करीब 1300 प्रतिभागी भाग ले रहे है