भाजयुमो जिलाध्यक्ष पीडब्ल्यूडी अधिकारी को मौके पर बुलाने पर अड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे, कल से होगी ठीक रोड़
उदयपुर, 16 सितम्बर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) शहर जिला के कार्यकर्ताओं ने उदियापोल की लम्बे समय से खस्ताहाल रोड़ को ठीक करने के लिए धरना दिया एवं अनुठा प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने उदियापोल पर स्थित टूटी रोड पर दरी बिछाकर धरना देने बैठ गए एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मौके पर बुलाने के लिए अड़े गए इस मौके पर दो डिप्टी तथा थानों के सी.आई. सहित जाप्ता तैनात भी किया गया।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री ने कहा कि लम्बे समय से उदियापोल चौराहे की रोड खस्ताहाल को लेकर पीडब्ल्यूडी के ए.सी. से फोन पर भी सड़क को दुरस्त कराने की मांग की थी, किन्तु अधिकारियों ने इस ओर ध्यान दिया इस पर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने प्रातः 11 बजे उदियापोल रोड पर दरी बिछाकर धरने पर बैठ गये तथा खस्ताहाल रोड पर माला चढ़ाकर और अगरबत्ती लगाकर पीडब्ल्यूडी के सीनियर अधिकारियों को मौके पर बुलाने के लिए अड़े गए। आने-जाने वाले राहगीरों के लिए यह चर्चा का विषय रहा। कई कार्यकर्ता तो यह नारेबाजी करने लगे कि टूटी सड़कें करे पुकार, हमें ठीक करो अब की बार, पीडब्ल्यूडी हाय! हाय! कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को एक घण्टे का अल्टीमेन्ट दिया जिस पर पीडब्ल्यूडी एक्शन अशोक शर्मा एवं आईएन विनोद शर्मा मौके पर पहुंचे उन्होंने मंगल वार को ही रोड का कार्य दुरस्त करने का आष्वासन दिया इस अवसर पर पार्षद वंदना पोरवाल, राकेश पोवाल, लीगल सेल के संयोजक अशोक सिंघवी, जिला महामंत्री गजेन्द्र भण्डारी, नरेश वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष लवदेव बागड़ी, राजेश अग्रवाल, मोहन डांगी, उज्जवल जैन, शंकर डांगी, मण्डल अध्यक्ष हेमन्त दया, कमलेश प्रजापत, सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।