उदयपुर,। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग के निर्देशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री राजीवगांधी की जयन्ती के उपलक्ष्य में नेहरु युवा केन्द्र उदयपुर द्वारा शुक्रवार को सद्भावना दिवस पर युवाओं को प्रतिज्ञा दिलवाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उपजिला प्रमुख लक्ष्मीनारायण पण्ड्या ने युवाओं को सद्भावना एवं राष्ट्रीय एकता के कार्य में महत्ती भूमिका निभाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम की अध्यक्ष सराडा पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती रेशमा मीणा ने युवाओं को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध किया।