भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन के बेटे मोहम्मद अयाज़ुद्दीन की मौत हो गई है. 19 वर्षीय अयाज़ुद्दीन अजहर के छोटे पुत्र और एक उभरते हुए क्रिकेट खिलाडी थे
रविवार को एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे और तबसे उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई थी. छह दिन जीवन के लिए लड़ने के बाद अयाज़ ने आज सुबह आख़िरी साँस ली. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की काफ़ी कोशिशें कीं, लेकिन उनके शरीर को इतनी ज़्यादा अंदरूनी चोटें आईं थीं कि उन्हें बचाना संभव नहीं हो सका. डॉक्टरों के अनुसार दुर्घटना में अयाज़ के फेफड़ों, गुर्दे, जिगर, पित्त और सीने पर गहरी चोटें लगीं. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उनका एक गुर्दा भी निकाल दिया था. इसके अलावा उनके दिमाग़ को भी काफ़ी लंबे समय तक ऑक्सीजन न मिलने से उसे भी काफ़ी आघात पहुँचा था. इसी दुर्घटना में अज़हर की बहन के बेटे अजमलुर रहमान की मौक़े पर ही मौत हो गई थी.
दुर्घटना
दुर्घटना उस समय हुई, जब अयाज़ रविवार की सुबह साढ़े छह बजे अपनी नई इम्पोर्टेड मोटर साइकिल चलाने के लिए आउटर रिंग रोड गए थे और अजमल भी उनके साथ ही थे. पुलिस के अनुसार क़रीब 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गाडी चलते हुए अयाज़ उसपर नियंत्रण खो बैठे और रोड के बीच बनी दीवार से टकरा गए. अज़हर ने अपने बेटे को यह मोटर साइकिल इसी महीने ईद के अवसर पर भेंट की थी. यह सुज़ुकी जीएसएक्सआर 1000 सीसी गाड़ी उन्होंने 13 लाख रूपए में ख़रीदी थी. जैसे ही अयाज़ की मृत्यु की ख़बर फैली, कई प्रमुख हस्तियाँ अस्पताल पहुँच गईं. इनमें मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी, हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी, कई दूसरे सांसद, राजनेता, खेल और फ़िल्म जगत की हस्तियाँ भी शामिल थीं.
अयाज़ अज़हरुद्दीन की पहली पत्नी नौरीन से हुए दो बेटों में से एक थे. नौरीन भी दुर्घटना की ख़बर मिलते ही हैदराबाद पहुँच गई थीं. अज़हर भी उस समय लंदन में थे, लेकिन वे दूसरे दिन ही हैदराबाद पहुँच गए
सो. -बी.बी.सी.
good going akhtar bhaiyya………nice page