उदयपुर। राउंड टेबल इंडिया एवं लेडिज सर्किल इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में रन उदयपुर रन-२०१३ में बच्चे, युवक-युवतियां, प्रौढ़ और बुजुर्गों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस आयोजन में करीब १२०० लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर रजनी डांगी व प्रशासनिक अधिकारी बीआर भाटी ने फ्लैग ऑफ किया। प्रतियोगिता में शहरी स्कूली सहित ग्रामीण क्षेत्रों से स्कूली विद्यार्थी, एनसीसी के बालक-बालिकाएं, भारतीय नौसेना, भारतीय एयर फोर्स, बीएसएफ के जवानों ने भाग लेकर राउंड टेबल इंडिया व लेडिज सर्किल इंडिया के सांझे में पहली बार आयोजित मिनी मैराथन प्रतियोगिता ‘रन उदयपुर रन-2013Ó को सफल बनाया। प्रतियोगिता में भाग लेने का उत्साह हर प्रतिभागी में इस कदर था कि वे सुबह छह बजे से ही फतहसागर की पाल पहुंच गए। इसमें ऐसे अनेक धावक थे, जो अपने कोच के साथ आए थे। उदयपुर लेकसिटी राउंड टेबल इंडिया के चेयरमैन दीपक भसंाली, सचिव प्रशंात न्याती, उदयपुर यूनाइटेड राउंड टेबल इंडिया के चेयरमैन सिद्धार्थ सिंघवी, ऋषभ वर्डिया ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन से प्राप्त आय को स्कूली छात्रों के विकास के लिए उपयोग में लाया जाएगा। वरूण मुर्डिया व डॅा. मनु बंसल ने बताया कि प्रतियेागिता कुल छह कैटेगरी में आयोजित की गई।
मिनी मैराथन में दिखा जोश का जज्बा
Date: