आनंदपुरी में कांग्रेस कार्यकत्र्ता सम्मेलन में उखडे मंत्री मालवीया
बांसवाडा, । ‘‘ अनर्गल बयानबाजी से राजनीति थोडे ही होती है……गुलाबचंद कटारिया में अगर हिम्मत है तो किसी भी सार्वजनिक मंच पर मेरे सामने आकर बोलकर दिखाए, यदि मैं हारा तो कभी जिंदगी में चुनाव नहीं लडूंगा और यदि वो हारे तो उनको चुनाव लडने नहीं दूंगा। ‘‘ यह विचार जनजाति क्षेत्रीय विकास, ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री महेन्द्रजीतसिंह मालवीया ने शनिवार को आनंदपुरी में आयोजित कांग्रेसी कार्यकत्र्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
गत दो दिनों से गुलाबचंद कटारिया द्वारा की जा रही बयानबाजी पर आज मालवीया ने पलटवार किया और कहा कि भाजपा व कटारिया के पास कोई और ठोस मुद्दा नहीं होने के कारण बोखलाहट भर गई है और इसीलिए कभी गांधी परिवार के बारे में तो कभी मालवीया के बारे में कुछ भी बोल देते हैं। उन्होंने कहा कि गांधीजी और गांधी परिवार ने इस देश को बहुत कुछ दिया और यह सब कुछ आमजन और कांग्रेसी कार्यकत्र्ता जानते हैं। भाजपाईयों को गांधीजी और गांधी परिवार के बारे में किसी भी प्रकार से बोलने का कोई हक नहीं है क्योंकि उनको इनके त्याग व बलिदान की कोई पहचान नहीं है।
उन्होंने कटारिया के बयानों को बोखलाहट व झुझलाहट भरे बताया और कहा कि अपने सीमित जनाधार को बयानों के आधार पर मजबूत बनाने की चाह रहे कटारिया को अपने क्षेत्र को छोडकर इस क्षेत्र में राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां के आम लोग व कांग्रेसी कार्यकत्र्ता इन भाजपाईयों के सभी उल्टे सीधे हथकण्डों को जानते हैं और वे किसी बहकावे में नहीं आने वाले।
केबिनेट मंत्री मालवीया ने कहा कि कटारिया को ‘टारगेट मालवीया‘ के स्थान पर ‘टारगेट वसुंधरा‘ करना चाहिए ताकि उनका कुछ फायदा हो जावे।
मानगढ पर राजनीति नहीं होने देंगे:मंत्री मालवीया ने कहा कि मानगढ धाम आदिवासियों का आस्थाधाम है और यहां गोविन्द गुरु का बलिदानी इतिहास छुपा हुआ है, ऐसे पवित्र स्थान पर किसी प्रकार की राजनीति को यहां का कोई भी जनप्रतिनिधि और आम व्यक्ति बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंनें कहा कि भाजपाई इस पवित्र स्थान को राजनीति का अखाडा बनाना चाह रहे हैं और वह हम किसी भी हाल में नहीं होने देंगे।
इस कार्यकत्र्ता सम्मेलन में जिला प्रमुख रेशम मालवीया, आनंदपुरी प्रधान वेलजी डामोर, बागीदौरा प्रधान सुभाष तंबोलिया, कुशलगढ प्रधान हुरतेंग खडिया, सज्जनगढ प्रधान सवलाल डिण्डोर, कुशलगढ नगरपालिका अध्यक्ष राघवेश चरपोटा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हकरिया भाई सहित एक दर्जन से अधिक वक्ताओं ने संबोधित किया।