आगामी फिल्म गुलाबी गैंग सबसे अधिक चर्चा में रहने के कारण समाचारों में छाई रही है जो अब कलर्स के 24 में भूमिका निभा रही है। अभिनेत्री प्रियंका बोस अपने पहले टेलीविजन धारावाहिक में पदार्पण के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ काम करने के बाद अब अनिल कपूर के साथ धारावाहिक में आने वाली प्रियंका निश्चित रूप से अपना अलग मुकाम बनाने जा रही है। पहले कुछ बंगाली फिल्मों और जॉनी गद्दार, गुज़ारिश तथा लव सेक्स और धोखा जैसी मुख्यधारा फिल्मों में काम कर चुकी प्रियंका अब स्मार्ट कदम उठाने जा रही है। एक अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि तो पहले ही उसने हासिल कर ली है (इटालो स्पिनेल्ली की अंतर्राष्ट्रीय फिल्म, गैंगौर) इसलिए वह बेहद रोमांचित है और कलर्स पर इस अंतर्राष्ट्रीय फार्मेट में काम करने के बारे में ज्यादा रोमांच का अनुभव कर रही है। उसे विश्वास है कि टेलीविज़न पर उसका पहली बार आना न सिर्फ उसकी एक और उपलब्धि होगी बल्कि उसे ज्यादा टेलीविजन धारावाहिक करने के लिए प्रेरित भी करेगा। मैं टेलीविजन पर पहली बार आने के बारे में सोचकर उत्साहित हूँ। टेलीविजन पर पहली बार आने के बारे में प्रियंका ने कहा, ”अंतर्राष्ट्रीय और स्वतंत्र फिल्मों में किरदार निभाने के बाद मैं टेलीविजन पर अपने पदार्पण के बारे में सोच रही हूँ। माधुरी दीक्षित के गुलाब गैंग से जुड़ने के बाद इस पुरस्कार विजेता अंतर्राष्ट्रीय सीरीज का हिस्सा बनने तथा भारतीय फिल्म उद्योग की महान हस्ती श्री अनिल कपूर के साथ काम करने पर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। उनके साथ काम करके मजा आता है और वे प्रेरित करते हैं। फिलहाल मैं अपने शूटिंग कार्यक्रम के बारे में सोच रही हू जो अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी। अब यह तो धारावाहिक ही बताएगा कि वह कैसो चलता है और भारतीय दर्शक उसे कितना पसंद करेंग लेकिन जहाँ तक प्रियंका की बात है वह टेलीवजिन पर अपने पदार्पण को सम्पूर्ण बनाने के लिए व्यस्त है !
माधुरी का गुलाब गैंग अब अनिल के 24 में
Date: