चिकित्सा विभाग और नगर परिषद् के साझे में शहर की सभी बस्तियों में कीट नाशक के लिए फोगिंग का छिडकाव होगा, पिछले दिनों हुई बारिश से कई बस्तियों व कोलोनियों में मच्छरों का आतंक छाया हुआ है ।
एक महीने तक चलने वाले इस अभियान में शहर के सभी वार्डो में पायरेथ्रियम डीजल के मिश्रण की फोगिंग की जाएगी। गौरतलब है कि इस बारे में गत दिनों सभापति के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी की वार्ता भी हुई थी। उसी संदर्भ में यह फोगिंग कार्यक्रम बनाया गया है।
सभापति रजनी डांगी ने बताया कि फोगिंग २७ सितंबर से ३० अक्टूबर तक कराई जाएगी। पहले दिन २७ सितंबर को वार्ड संख्या १ व ३३ के देवाली, नीमच माता स्कीम, खारोल कॉलोनी, आदिनाथ कॉलोनी व मनोहरपुरा, २८ को वार्ड ३ व ४ के पोलोग्राउंड, सहेली नगर, न्यू फतहपुरा, लोहा बाजार, पंचवटी व मोती मगरी स्कीम तथा २९ को वार्ड ५३ व ५४ के अहिंसापुरी, पुलां बस्ती, आलू फैक्ट्री, कच्ची बस्ती, कृष्णपुरा, सरदारपुरा, भीखारीनाथ जी का मठ क्षेत्र में फोगिंग होगी। फोगिंग का समय शाम ६ बजे से निर्धारित किया गया है।