उदयपुर। अंबामाता थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने उसके मकान में रहने वाले किरायेदार पर उसकी पत्नी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार पुलां निवासी मांगीलाल पुत्र लोगरलाल ने रिपोर्ट में बताया कि १३ जून को वह दोपहर चार बजे घर आया, तो उसकी पत्नी वहां पर नहीं थी। जिस पर मंागीलाल पुन: दुकान पर चला गया। मांगीलाल शाम को सात बजे पुन: घर आया, तब भी उसकी पत्नी वहां पर नहीं मिली। जिस पर मांगीलाल ने पूरे मोहल्ले में उसकी तलाश की, लेकिन वह उसका कहीं भी पता नहीं चल पाया। उसी दौरान पता चला कि उसके मकान में किराए पर रहने वाला रमेश डांगी भी घर से घायब हैं। जिस पर मांगीलाल ने पता किया तो सामने आया कि रमेश उसकी पत्नी को भगा ले गया। साथ ही उसके कमरे में रखी अलमारी से डेढ़ लाख नकद, दो सोने की चेन, दो अगुठियां, एक गले का नेकलेस भी उसके साथ ले गया। जिस पर माँगीलाल ने रमेश डांगी के खिलाफ उसकी पत्नी को भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया।
मकान मालकिन को किरायेदार भगा ले गया
Date: