जोधपुर , एक माह छः दिन से जोधपुर पुलिस और राज्य सरकार के लिए सिरदर्द बन चुकी भंवरी देवी अपहरण कांड में हरियाणा से आई एक गुमनाम चिट्ठी ने राज्य की पुलिस को कुछ राहत दी हे इस चिट्ठी में भंवरी देवी के जिन्दा होने और हरियाणा के एक नेता के घर में बंधक होने की जानकारी दी हे , इस चिट्ठी को वहा पहुच रही सी बी आई की क्रीम ब्रांच की टीम को इस मामले की पत्रावली के साथ साथ पुलिस ने यह चिट्ठी भी सुपुर्द करने की बात स्वीकारी हे , इस चिट्ठी की सत्यता के लिए जोधपुर पुलिस ने कुछ भी कहने से इनकार किया हे ,
पुलिस सूत्रों के अनुसार एक सितम्बर से बिलाडा से रहस्यमय तरीके से गायब हुई ,बोरुन्दा निवासी एएनएम् भवरी देवी की बरामदगी के सभी प्रयास विफल होने के साथ आज सी बी आई की टीम आज जोधपुर आने वाली हे, इससे पहले जोधपुर पुलिस को एक हस्त लिखित पोस्टकार्ड मिला इसमें , भंवरी देवी के जिन्दा होने और हरियाणा के एक नेता के घर बंधक होने की बात लिखी हे , इससे पहले अपहरण में लिप्तता के आधार पर पकडे गए सोहनलाल विश्नोई और बलवाराम उर्फ़ बलिया के आधार पर जोधपुर पुलिस कई दिनों तक भवरी की तलाश में झाँसी (यूपी ) की खाक छान कर बेरंग वापस लोट आई हे , राजनेतिक बवंडर की आशंका भांप कर सरकार ने जांच सी बी आई को सोंप दी , इस बिच जोधपुर पुलिस के पास गुमनाम पत्र आना हेरात अंगेज नहीं हे , अब तक भंवरी देवी के जिन्दा होने की सम्भावना नहीं मान रही जोधपुर पुलिस को यह पत्र देख कर राहत महसूस हुई हे , आई जी जोधपुर पुलिस उमेश मित्रा ने बताया की अब जब की प्रकरण सीबीआई के हवाले कर दिया हे तो वे आगे की पड़ताल के बारे में कुछ नहीं बोलेगे , आई जी ने हरियाणा से आई चिट्ठी की पुष्ठी करते हुए कहा की चिट्ठी सीबीआई के हवाले करदिया हे ,