उदयपुर, 29 दिसम्बर। नववर्ष आगमन के जोशो-खरोश को देखते हुए बच्चों के वस्त्र निर्माता बीबे ने अपना नया ऑटम और विंटर कलेक्शन जारी किया है। राजस्थान के बाजार में में यह 500 रुपए की शुरूआती आकर्षक रेंज से उपलब्ध है। इस कलेक्शन का रंग और स्टाइल त्योहारों और नववर्ष को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है ताकि बच्चे नए साल का उत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मना सके।
बीबे एंड आकृति एपेरल्स प्रा. लि. के निदेशक अवनीश जैन तथा बीबे की ब्रांड निदेशक सुश्री मोनिका जैन ने कहा कि इस कलक्शन के मूल वस्त्र बच्चों के लिए अनुकरणीय, स्मार्ट और कैज्युअल होंगे जो न केवल उनके लिए स्टाइलिश अपितु आरामदायक भी होंगे। साथ ही वे इन्हें पहन कर पूरा आनंद उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस कलेक्शन में युएफओ, रोबोट, एलेन, टून मॉनेस्टर्स, नम्बर डिजीटेशन्स, आर्मी, स्कल और रशियन स्ट्रीटवियर ऐसे नाम शामिल किए गए हैं जो युवा वर्ग द्वारा पसंद किए जाते हैं। स्पोर्टी हिस्से के साथ ही ट्रेन्डी टीशटर््स, शॉट्र्स, केपरिज, ट्राउजर्स और डेनिम्स(आइस वॉश, एसिड वॉश) चटकीले, साहसिक, रंग जैसे लेवली रेड, इलेक्ट्रिक ब्ल्यू, सनशाइन येलो, रिच रस्ट और ईजी टू वियर स्टाइल में यह संग्रह उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि ये विंटर कलेक्शन प्रदेश के सभी नामचीन स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।