राजस्थान विद्यापीठ के एलएमटीटी में वाय फाय कंप्यूटर लैब शुरू
उदयपुर. जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के एलएमटीटी कॉलेज में वाय फाय कंप्यूटर लैब का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। शुभारंभ करते हुए कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने बताया कि इस वाय फाय कंप्यूटर लैब बीएड, एमएड, एसटीसी, पीएचडी एवं बीएड बाल विकास करने वाले विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगी। यह पाठ्यक्रम करने वाले विद्यार्थी अपने पाठ्यक्रम से जुड़ी जानकारियां, विभिन्न प्रश्नों के हल एवं आवश्यक सूचनाओं का आदान प्रदान महज एक क्लिक के माध्यम से कर सकेंगे। हाल ही शुरू की गई स्मार्ट क्लासेस के बाद इन पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर लैब एक अनोखी सौगात है। इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ. प्रकाश शर्मा ने बताया कि लंबे समय से इस तरह की कंप्यूटर लैब की मांग चल रही थी। जिसे प्रो. सारंगदेवोत ने अपने कार्यकाल में पूरा कर विद्यार्थियों को राहत प्रदान की है। इसके माध्यम से विद्यार्थी कभी भी अपने पाठ्यक्रम से जुड़ी समस्या का हल जान सकेंगे। जनसंपर्क अधिकारी घनश्यामसिंह भींडर ने बताया कि इस अवसर पर सचिव डॉ. लक्ष्मीनारायण नंदवाना, प्राचार्य डॉ. शशि चित्तौड़ा, डॉ. हरीश शर्मा, डॉ. सरोज गर्ग, डॉ. बलिदान जैन, डॉ. कैलाश चौधरी, डॉ. अमि राठौड़ आदि उपस्थित थे।