बिग बॉस 6 में चैनल ने आम लोगों की भागीदारी बढ़ाई है, इसने अपने प्रशंसकों को एक पेड (चंपक) टूर के जरिये अपने चहेतों कलाकारों के निकट जाने का एक अदभुत अनुभव प्रदान करने के लिए अनूठे बिग बॉस टूर लांच किया है जो 19 अक्टूबर, 2012 से शुरू होने जा रहा है। बिग बॉस के प्रशंसक घर में जाकर लाइव एक्शन सीधे देख सकेंगे, रीएलिटी देखेंगे और फार्मेट से जुड़े अन्य आकर्षणों के अलावा प्रोडक्शन और जटिल सेट की पेचीदगियों से रूबरू होंगें। इस खास मौके के लिए कलर्स ने स्पेशल बसें भी शुरू की हैं, जो बिग बॉस के अनुभव के अनुरूप डिजाइन की गई हैं और ये प्रशंसकों को लोणावाला स्थित बिग बॉस के घर की अदभुत यात्रा कराएंगी। कलर्स के लिए इस प्रोजेक्ट का प्रबंधन बॉलीवुड टूरिज्म द्वारा किया गया है और इसे बिग बॉस के बारे में लोगों के मन में उत्पन्न जिज्ञासा को शांत करने की जरूरत को ध्यान में रख कर शुरू किया गया है।
कलर्स के सीईओ, राज नायक ने इस अनूठे निमंत्रण के बारे में बताया कि, बिग बॉस के प्रशंसकों की तादाद काफी ज्यादा है और इसका हर नया सीजन पूरे देश में रोमांच की एक नई लहर पैदा कर देता है।
दर्शकों को बिग बॉस के घर में जाने का अवसर प्रदान किए जाने के बारे में होस्ट सलमान खान ने कहा, एक आम आदमी के लिए प्रतियोगी के रूप में घर में जाने के अवसर से लेकर प्रतियोगियों के अंदर रहते उसमें जाने का अवसर प्रदान करके बिग बॉस 6 अपने ‘अलग छे‘ के टैगलाइन को साकार कर रहा है। यह एक असली मौका है जो दर्शकों को घर के अंदर मौजूद हस्तियों से जोड़ता है और यह एक ऐसा शो है जो लोगों द्वारा और लोगों के लिए है और अब इसके दरवाजे आम लोगों के लिए खुल गए हैं।