उदयपुर, । मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने कृषि मण्डी स्थित विभिन्न दुकानों पर दबीश देकर १२ बाल श्रमिकों को मुक् कराया। मानव तस्करी विरोधी यूनिट उप निरीक्षक प्रेमसिंह चुण्डावत मय टीम ने शुक्रवार को कृषि मण्डी स्थित ओम रेस्टोरेंट, पारस ट्रेडर्स, छोगालाल पुत्र अशोक कुमार जैन, सियाल ट्रेडिंग कंपनी, आरके ट्रेडिंग कंपनी प्रतिष्ठानों पर दबीश देकर वहां कार्यरत झाडोल, टीडी, लसाडया, सराडा, खेरोदा, नाई, किशनगंज, बारा क्षेत्र के १२ बाल श्रमिकों को मुक्त कर उन्हें बाल सम्प्रेष्ज्ञण गृह भेजा। टीम ने प्रतिष्ठानों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
बारह बाल श्रमिक मुक्त कराए
Date: