उदयपुर। जयपुर जिले के दूदू तहसील के साकुन्द गांव स्थित श्री गणेश सीनियर सैकण्डरी स्कूल में पढने करीब ५० छात्र द्वारा रतनजोत के बीज को बादाम समझ कर खाने से बीमार हो गए। जिन्हें शहर के एम.बी. चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
सूत्रों के अनुसार दूदू तहसील से साकुन्द से दो बसों में भरकर ७३ छात्र उदयपुर शैक्षणिक भ्रमण पर आए थे। छात्रों ने माउण्ट में घूमने के बाद वे हल्दीघाटी होते हुए घसियार गए। जहां पर एक मंदिर में दर्शन करने के बाद खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान मंदिर परिसर में ही स्थित रतनजोत के पेड को छात्रों ने बादाम का पेड समझकर उसके बीज खा गए। मुफ्त में बादाम मिलना समझकर छात्रों के साथ-साथ दो अध्यापकों ने भी जमकर बीज खाए। कुछ ही देर में छात्रों की तबीयत खराब हो गई और उल्टियां करने लगे। यह देखकर सभी के होंश उड गए और तत्काल सभी को एम.बी. चिकित्सालय की ईमरजेंसी में लेकर आए। एक साथ ५० छात्रों को देखकर चिकित्सालय में हडकम्प मच गया और आनन-फानन में चिकित्सकों को और रेंजीडेंट चिकित्सकों को बुलाया गया और छात्रों का उपचार शुरू हुआ। इसकी सूचना मिलने पर चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. डी.पी. सिंह भी पहुंच गए। इधर दूदू में छात्रों के परिजनों को इस बारे में सूचना मिलने पर छात्रों के परिजन फोन पर फोन कर अपने छात्र की हालत के बारे में पूछ रहे है। सूचना मिलने पर एम.बी. चिकित्सालय में डिप्टी अताउर्रहमान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तेजराजसिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर एम.यासीन. पठान भी पहुंचे। जहां पर प्राथमिक के बाद छात्रों को छुट्टी दे दी है और दो छात्रों को भर्ती किया हुआ है।