कनूर/केरल। इंटरनेट, फेसबुक और मोबाइल पर अनजान लोगों के संपर्क में आने एवं बातचीत करते हुए अक्सर युवा युवतिया धोखे का शिकार हो जाती हैं। हाल ही में केरल के कनूर जिले में ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है, जहा एक 23 वर्षीय युवती जो पेशे से इंजीनियर है, फोन पर बातचीत करते हुए अनजान व्यक्ति से इश्क कर बैठी और जब उसे अपने सामने देखा तो वह बेहोश हो गई।
हालाकि वह पिछले एक साल से वह फोन पर अपने इस प्रेमी के साथ बातें कर रही थीं। जब वह अपने प्रेमी से मिली तो उसे देखते ही वह बेहोश हो गई क्योंकि जिसे वह 25-30 वर्षीय युवा समझकर मिलने आई थी उसका वह प्रेमी 67 वर्षीय वृद्ध निकला।
युवती को यह भी तब पता चला जब यह वह अपने फोन वाले प्रेमी से मिलने तिरूअनंतपुरम आई। यहा उसे अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा सदमा लगा। पुलिस ने बताया कि युवती बहुत देर से उस बस स्टॉप पर टहल रही थीं जहा उसके प्रेमी ने उससे मिलना तय किया हुआ था। जब काफी देर तक वह नहीं आया और युवती वहा परेशान होकर टहलती रही, तो पुलिस उसे थाने ले आई। थाने में उससे पूछा गया कि वह वहा क्यों टहल रही थी, तब उसने अपना किस्सा बया किया। युवती से उसके प्रेमी का मोबाइल नंबर लेकर पुलिस ने उसे थाने बुलाया। वह आया तो उसे देखते ही युवती बेहोश हो गई। क्योंकि वह आदमी 67 साल का था।
हालांकि इस आदमी ने पुलिस को बताया कि वह तो सिर्फ मनोरंजन के लिए फोन पर बातें किया करता था। उसका इरादा गलत नहीं था। बाद में पुलिस ने युवती के घरवालों से संपर्क कर उसे वापस उसके घर भेज दिया है