उदयपुर , फेसबुक पर धार्मिक स्थलों के आपत्ति जनक फोटो को अपलोड करने को लेकर उपजे विवाद ने आज यहाँ उग्र रूप ले लिया कल रात शांति भंग के आरोप में अंजुमन के सचिव फारुख मोहम्मद को गिरफ्तार किया था , आज सुबह से ही फारुख मो. की रिहाई को लेकर गुस्साए युवाओं ने हाथीपोल , अश्विनी मार्केट , चेतक सर्किल , आदि बाज़ार बंद करना शुरू कर दिये , और जम कर नारे बजी के साथ रास्ते रोक दिए , हाथी पोल ठाणे का घेराव कर जम कर प्रदर्शन किया , माहोल बिगड़ता देख अंजुमन के सचिव को छोड़ दिया गया , लेकिन गुस्साए लोगो का प्रदर्शन और उत्पात नहीं रुका , समाज के मोतबिर लोगो की भी युवाओ ने नहीं मानी और वाहनों और दुकानों में तोड़फोड़ शुरू करदी , जब पुलिस स्थिति को नियंतार्ण करने पहुची तो पुलिस पर पथराव शुरू होगया , तब पुलिस ने जम कर लाठीचार्ज किया , और प्रदर्शनकारियों को , सिलावट वाड़ी और जाट वादी की और खदेड़ दिया , लेकिन फिर भी पथराव नहीं रुका और युवकों ने मकानों से पथराव शुरू कर दिया तब पुलिस ने जाट वाड़ी सिलावट वाड़ी की गलियों में घुस कर जम कर लाठीचार्ज किया , करीब तिन बजे मामला शांत हुआ , माहोल तनाव पूर्ण हे लेकिन तिन बजे बाद कोई अप्रिय घटना नहीं घटी ,
पथराव के चलते कई पुलिस कर्मियों को चोट आई और अभी हाथीपोल क्षेत्र में भरी पुलिस बल तैनात है |
दिन भर शहर में अफवाहों का बाज़ार गर्म रहा , कभी कर्फ्यू की अफवाह तो कभी आगजनी की अफवाह , दिन भर हाथीपोल , मालदास स्ट्रीट , अश्विनी मार्केट , आदि बाजार बंद रहे बाकि शहर में स्थिति सामान्य रही , 4 बजे बाद प्रशाशन ने व्यापारियों से अनुरोध कर दुकाने खुलवाई और स्थिति सामान्य करने की कोशिश की ,
इधर आज बाँसवाड़ा में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने मिल कर ज्ञापन दिया , और डूंगरपुर में चेंबर ऑफ़ कोमर्स की तरफ से डूगरपुर बंद रहा
Video:
plz Udaipur ki shanti banaye rakhein…