फिर एक बेटी की हत्या

Date:

उदयपुर , कन्या भ्रूण हत्या के लिए पहले भी हमारे खुबसूरत शहर पर बदनुमा दाग लग चूका हे , जिसे ले कर देश में झीलों की नगरी बदनाम हो चुकी हे , और आज फिर एक कुमाता ने अपनी ममता को भुला कर , अपने जिगर के टुकड़े की हत्या करदी ,

आज सुबह सिटी सेंटर के सामने नाले में तिन महीने का कन्या भ्रूण पड़ा मिला , वह मोजूद हर इन्सान की आँखे भर आई जब उन्होंने कन्या भ्रूण को नाले में पड़ा देखा हर कोई उस कुमाता को कोस रहा था , जिसने एक मासूम को इस दुनिया में आने से पहले ही मार दिया , खबर लगते ही हिरन मगरी थाने के अधिकारी मोके पर पहुचे और भ्रूण को वहा से उठवा कर जांच शुरू करदी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related