उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चुन्नीलाल पुत्र कन्हैयालाल मेनारिया निवासी पुरोहितों की मादडी ने दुर्गाशंकर पुत्र गंगाराम मेनारिया निवासी पानेरियों की मादडी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि आरोपी ने मृतका संतोष और हगामी बाई के का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया था जिसमें मृत्यु की दिनांक गलत लिखवा दी। जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।