उदयपुर, थाना भुपालपुरा पुलिस द्वारा को अ.वि.वि.नि.लि में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी प्राप्त कर जालसाजी व धोखाधडी कर अ.वि.वि.नि.लि को लाखों रूपये का चुना लगाने के मामले में अभियुक्त सत्यनारायण को गिरफ्तार किया गया था।
इसी क्रम मेें षडयन्त्र पूर्वक फर्जी दस्तावेजो के आधार पर नियुक्ती अधिकारी एस.बी. सिंह तत्कालीन अधीक्षण अभियन्ता की मामले में अनुसंधान से संलिप्तता एवं बिना भर्ती प्रक्रिया अपनाये बिना दस्तावेजो की गहन छानबीन किये तथा बिना स्क्रीनिंग कमेटी के संमक्ष उपस्थित नही होने वाले अपात्र व्यक्ति सत्यनारायण को भर्ती में बैकडोर प्रवेश दिलाकर अपराधिक ष$डयन्त्र करने के आरोप में गुरूवार को गिरप*तार किया गया है। उक्त दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेष किया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है