उदयपुर, फतहसागर लबालब हो चुका है और पटिये लगाने से पानी रोड तक छलकने लगा है लेकिन प्रशासन सुरक्षा के नाम पर बिल्कुल लापरवाह है।
हर शहरवासी चाहतता है कि फतहसागर जाकर दो पल सुकून के निकाले और इन दिनो लबालब होने से सुंदरता भी बनी हुई है लेकिन फतहसागर की पाल पर सुरक्षा के नाम पर कुछ नहीं बस शाम को तीन-चार पुलिसकर्मी वाहनों के चालान बनाते जरूर खडे नजर आते है, इसके अलावा कुछ नहीं। हर शहरवासी आकर पाल की बंसियों पर बैठता है और अभी हाल में एक काले किवाड से लगाकर ओवरफ्लो तक कम से कम पांच जगह इलेक्ट्रीक तार बंसियों के नीचे झूल रहे है जबकि इन दिनों बंसियों के नीचे पानी हिचकोले मार रहा है ये तार कभी भी पानी में टूट के गिर सकते है और पूरे पानी में करंट प्रवाहित हो सकता है। सुबह १० बजे से शाम तक किशोरवय उम्र के छात्र-छात्राएं बंसियों पर बैठ रहते है और बंसियों पर खडे होकर करतब दिखाते है जिनको रोकने टोकने वाला कोई नहीं।ना ही प्रशासन द्वारा कोई गार्ड लगा रखे है। नगर परिषद और यूआईटी पहले ही अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड चुके है। ऐसा लग रहा है मानो प्रशासन भी कोई बडी दुर्घटना के इंतजार मे है कि घटना अगर घटे तो कुछ सुरक्षा के इंतजाम हो।