दयपुर संभाग की समीक्षा बैठक
संभाग मे एक हजार करोड रु. के फसली सहकारी ऋण वितरण का लक्ष्य
उदयपुर, सहकारिता मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा है कि उदयपुर संभाग के काश्तकारों को इस वर्ष एक हजार ४१ करोड के रुपए के फसली सहकारी ऋण उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें से २ लाख ६. हजार से अधिक काश्तकारों को खरीफ में ५८६ करोड रुपए के फसली सहकारी ऋण उपलब्ध कराए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि समय पर फसली सहकारी ऋण चुकाने वाले किसानों से ब्याज नहीं लिया जाएगा।
मीणा आज उदयपुर के टीआरआई में रजिस्ट्रार निरंजन आर्य के साथ उदयपुर संभाग के सहकारी बैंकों, सहकारी संस्थाओं के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों, इकाई व ऑडिट अधिकारियों की संभागीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में श्रम, युवा व खेल राज्यमंत्री मांगी लाल गरासिया भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक किसानों के अपने बैंक है। राज्य सरकार ने समय पर फसली सहकारी ऋण चुकाने वाले काश्तकारों को ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराने का निर्णय किया है। उन्होंने सहकारी बैंकों के अवधिपार सहकारी ऋणों की कम वसूली पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रभावशाली व बडे लोगों से सहकारी ऋणों की वसूली के लिए नीलामी के फोटोयुक्त पोस्टर चस्पा करने के साथ ही वसूली के लिए सख्त से सख्त प्रयास करने को कहा। उन्होंने निर्धारित लक्ष्यानुसार अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक और लघु व सीमान्त किसानों सहित शतप्रतिशत नए सदस्यों को फसली सहकारी ऋण वितरण के निर्देश दिए।